RCB ने रचा इतिहास, जीत हासिल के बाद ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, मचाई खलबली

RCB : भारत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में पहली बार एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के मुताबिक, IPL 2025 सीजन में RCB पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने दूसरे मैदानों पर खेले गए सभी 7 लीग स्टेज मैच जीते हैं।

यह मुकाम 18 साल के इतिहास में आज तक किसी भी टीम ने नहीं किया। वर्तमान समय में अब आरसीबी की टीम ने लखनऊ को हराकर इतिहास रच डाला है। इस दौरान लखनऊ पर जीत हासिल करने के बाद आरसीबी की टीम ने काफी रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

RCB ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि‍

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 228 रन का पीछा करते हुए 6 विकेट से मिली जीत के साथ आरसीबी (RCB) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। ऐसे में इन्‍होंने अपने 7 लीग स्टेज मैच घर से बाहर जीते।  जानकारी के मुताबिक, इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने 2012 सीजन में 8 में से 7 घरेलू मैदान से बाहर मैच जीते थे,

RCB ने कब-कब जीते घरेलू मैदान से बाहर मैच
  • केकेआर बनाम आरसीबी-22 मार्च 2025- 7 विकेट से जीता
  • आरसीबी बनाम सीएसके- 28 मार्च 2025- 50 रन से जीता
  • मुंबई बनाम आरसीबी-7 अप्रैल 2025- 12 रन से जीता
  • राजस्थान बनाम आरीबी- 13 अप्रैल 2025- 9विकेट से जीता
  • पंजाब बनाम आरसीबी- 20 अप्रैल 2025- 7 विकेट से जीता
  • दिल्ली बनाम आरसीबी-27 अप्रैल 2025- 6 विकेट से जीता
  • आरसीबी बनाम लखनऊ-27 मई 2025- 6 विकेट से जीता
RCB की टीम ने बनाया रिकॉर्ड

लखनऊ पर जीत हासिल करनने के बाद यह न केवल आरसीबी की सबसे बड़ी सफलता थी, बल्कि आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल चेज भी रही। बता दें के इस जीत के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

हम आपको बता दें कि आरसीबी का नेट रन रेट 0.301 रहा। यह 2016 के बाद आरसीबी का लीग स्टेज में सबसे अच्छा प्रदर्शन है, जब वे आखिरी बार शीर्ष दो में रहे।

 इसे भी पढ़ें :- CBI Probe Shubham Shokeen: CBI ने इंटरपोल के जरिए जारी करवाया पहला सिल्‍वर नोटिस, वैश्विक संपत्ति से जुड़ा है केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *