पनेशिया बायोटेक जल्द बाजार में उतारेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

हिमाचल प्रदेेेेेेेेश। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पनेशिया बायोटेक फार्मा कंपनी जल्द स्पूतनिक-वी कोविड वैक्सीन बाजार में उतारेगी। इसके लिए कंपनी में इन दिनों तेजी से काम चला हुआ है। कंपनी वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए लगातार सैंपल भेज रही है, जिसमें कंपनी को सफलता भी मिल चुकी है। कंपनी ने बीते दिनों वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए सैंपल सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली भेजे थे। जहां पर जांच के दौरान यह सैंपल पास हो गए हैं। सीडीएल कसौली ने वेलिडेशन बैच पास कर कंपनी को भेज दिया है। इसके बाद कंपनी ने आगामी कार्य आरंभ कर दिया है। हालांकि बाजार में वैक्सीन उतारने से पहले भी कंपनी बैच जांच के लिए सीडीएल को भेजेगी। गौर रहे कि पनेशिया बायोटेक कंपनी को रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी तैयार करने के लिए दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से बहुत पहले मान्यता मिल गई थी। इसके बाद कंपनी ने आंतरिक कार्य शुरू किया और अब जल्द कंपनी वैक्सीन बाजार में उतारेगी। सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआई) कसौली में भारत में आयात होने व बनने वाली प्रत्येक वैक्सीन की जांच की जाती है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद ही कंपनी वैक्सीन की खेप बाजार में उतार सकती है। उधर, सीडीएल कसौली के उपसहायक निदेशक सुशील साहू ने बताया कि कंपनी की ओर से आए वेलिडेशन सैंपल जांच में खरे उतरे हैं। बीते दिनों इन्हें पास कर भेजा गया है। लैब में अन्य वैक्सीन सैंपलों की जांच भी चली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *