पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा, भगवान का किया रुद्राभिषेक

AP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, गाय के दूध से बनी दही, गाय के घी, शहद और चीनी से बना एक पवित्र मिश्रण) से भगवान का रुद्राभिषेक किया. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण उनके साथ रहे.

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है श्रीशैलम मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस श्रीशैलम मंदिर में पूजा की उनकी अपनी अलग ही मान्यता है. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की अनूठी विशेषता यह है कि एक ही मंदिर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ दोनों हैं. इसकी यह अनूठी विशेषता इसे पूरे देश में एक अलग मंदिर बनाती है.

कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी कुरनूल जाएंगे, जहां वे लगभग 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इन परियोजनाओं में उद्योग, सड़क, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समेत कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इनका उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, औद्योगीकरण में तेजी लाना तथा राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.

स्फूर्ति केंद्र का भी किया दौरा

पीएम मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का भी दौरा किया. यह एक स्मारक परिसर है, जिसमें एक ध्यान मंदिर (Meditational Hall) है . इसके चारों ओर कोनों पर चार सबसे फेमस किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल बने हैं. इस परिसर के बीचों बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की गहन ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा बनी है. इसकी सबसे खास बात है कि इसकी स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी महाराज की श्रीशैलम यात्रा के याद में यह बनाया है.

इसे भी पढ़ें:-कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा भारत, इस शहर में होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *