‘योगी मॉडल’ अपना रही बिहार पुलिस, पटना के मोस्ट वॉन्टेड बदमाश का किया हाफ एनकाउंटर

Bihar: राजधानी पटना से बड़ी खबर देखने को मिल रही है. बिहार पुलिस ने बढ़ते अपराध को लगाम लगाने के लिए यूपी के ‘योगी मॉडल’ की तरह काम करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को देर रात पटना के फुलवारी के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों और पुलिस के बीच कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोशन कुमार को गोली लग गई. 

पुलिस अपराधी में मुठभेड़

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाब कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी. इससे रोशन घायल होकर गिर गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आनन फानन में अपराधी को पटना एम्स में भर्ती किया गया है. जहां रोशन खतरे से बाहर बताया गया है. घायल रोशन कई कांडों में फरार था.  

एसएसपी ने दी जानकारी

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पटना के बाहरी इलाके कुरकुरी गांव में बुधवार तड़के पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक अंतर्राज्यीय खूंखार अपराधी रोशन शर्मा के पैर में गोली लग गई. एसएसपी शर्मा ने कहा कि पूछताछ के दौरान, रोशन ने कुछ जानकारी दी जिससे हमें कई हथियार बरामद हुए और फुलवारीशरीफ इलाके में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी हुआ, जहां से हथियारों का कच्चा माल और अन्य आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक रोशन जहानाबाद का रहने वाला है और बिहार, बंगाल और झारखंड में इसके ऊपर तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या लूट और रंगदारी का मामला दर्ज हैं. पुलिस कब से उसकी तलाश कर रही थी. रोशन को लेकर फुलवारी शरीफ पहुंची और भारी मात्रा में आर्म्स और जिंदा कारतूस बरामद किया.

इसे भी पढ़ें:-एक सेमी प्रति घंटे से घट रहा गंगा-यमुना जलस्तर, अभी भी संकट बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *