Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में माता सीता मंदिर परिसर का शिलान्यास करेंगे. करीब 67 एकड़ में बनने वाले इस भव्य मंदिर के अलावा परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लवकुश वाटिका बनायी जाएगी. पुनौराधाम में भूमि पूजन का भव्य आयोजन होगा , जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण की तर्ज पर बनेंगा माता सीता मंदिर
माता सीता मंदिर के प्रोजेक्ट को अयोध्या के राम मंदिर निर्माण की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. ये मंदिर 882 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनेगा. पुनौराधाम को हिंदू धर्म में माता सीता के जन्मस्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है और यह स्थल सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. राम मंदिर निर्माण का श्रेय बीजेपी पहले से लेती रही है और माता सीता के मंदिर का क्रेडिट भी अपने नाम करने का दांव चल रही है. साथ ही शाह विकास की सौगात देकर सियासी समीकरण साधते नजर आएंगे.
माता जानकी मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियांः
- पुनौराधाम में 151 फीट ऊंची माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होना है.
- बिहार सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 882.87 करोड़ को बजट का प्रावधान किया है.
- इसमें से 137 करोड़ की राशि पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे.
- बाकी की राशि मंदिर परिसर के निर्माण, आधारभूत संरचना, पर्यटन विकास पर खर्च होगी.
- कुल 67 एकड़ भूमि में भव्य माता जानकी मंदिर का निर्माण होना है.
- इसमें 17 एकड़ पुराने मंदिर का परिसर जबकि 50 एकड़ नई भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है.
- अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाली एजेंसी ने ही माता जानकी मंदिर का मॉडल बनाया है.
- अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद से माता जानकी मंदिर के निर्माण की मांग उठती रही थी.
- इसी साल जून महीने में राज्य सरकार ने मंदिर का मॉडल तय किया.
- राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्माण समिति गठित की गई.
- माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन के लिए 21 पवित्र नदियों का जल लाया गया.
- गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा, कमला, और सरयू नदी के जल से मंदिर की नींव रखी जाएगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) करेगा. राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक नौ-सदस्यीय ट्रस्ट का भी गठन किया है. नीरज कुमार ने बताया कि इस पुनर्विकास का मॉडल अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जैसा होगा. उन्होंने कहा कि पुनौराधाम, जो सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर है, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. इस परियोजना से न केवल मंदिर का विकास होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-बच्चियों ने सीएम योगी को बांधी राखी, मुख्यमंत्री ने दिया खास तोहफा