अमित शाह ने मां जानकी मंदिर का किया शिलान्यास, वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से संपन्न हुई पूजा

Bihar: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर का गृह मंत्री अमित शाह ने शिलान्यास किया. शिलान्यास से पहले भूमि पूजन हुआ. वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न हुई. मूसलाधार बारिश के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर की पहली ईंट रखी. मंदिर को नेपाल के फूलों से सजाया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए. भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगाया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंचे हैं.

भूमि पूजन के लिए विशेष पूजन सामग्री लाए गए

भूमि पूजन के लिए राजस्थान के जयपुर से चांदी के कलश, वहीं, दिल्ली में चांदी से बनी विशेष पूजन सामग्री और आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं.आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं. पुनौरा धाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर, यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संथ्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. बिहार सरकार ने इसके लिए 883 करोड़ का बजट जारी किया है. 3 साल में मंदिर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

माता जानकी मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियांः
  • पुनौराधाम में 151 फीट ऊंची माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होना है.
  • बिहार सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 882.87 करोड़ को बजट का प्रावधान किया है.
  • इसमें से 137 करोड़ की राशि पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे.
  • बाकी की राशि मंदिर परिसर के निर्माण, आधारभूत संरचना, पर्यटन विकास पर खर्च होगी.
  • कुल 67 एकड़ भूमि में भव्य माता जानकी मंदिर का निर्माण होना है.
  • इसमें 17 एकड़ पुराने मंदिर का परिसर जबकि 50 एकड़ नई भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है.
  • अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाली एजेंसी ने ही माता जानकी मंदिर का मॉडल बनाया है.
  • अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद से माता जानकी मंदिर के निर्माण की मांग उठती रही थी.
  • इसी साल जून महीने में राज्य सरकार ने मंदिर का मॉडल तय किया.
  • राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्माण समिति गठित की गई.
  • माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन के लिए 21 पवित्र नदियों का जल लाया गया.
  • गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा, कमला, और सरयू नदी के जल से मंदिर की नींव रखी जाएगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) करेगा. राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक नौ-सदस्यीय ट्रस्ट का भी गठन किया है. नीरज कुमार ने बताया कि इस पुनर्विकास का मॉडल अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जैसा होगा. उन्होंने कहा कि पुनौराधाम, जो सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर है, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. इस परियोजना से न केवल मंदिर का विकास होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *