सीएम नीतीश कुमार ने भेजी ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ की राशि, एक करोड़ से अधिक हुए लाभान्वित

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संकल्प कक्ष से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की. इस बार कुल 1263.95 करोड़ की राशि 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों को दी गई है. यह राशि सितंबर माह की पेंशन है. अब लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी गई है.

पेंशन राशि में वृद्धि, अब मिलेगी 1100 प्रति माह

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर माह मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. हमने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. समाज के कमजोर तबकों के हित के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने जून माह से पेंशन राशि में वृद्धि की है. पहले यह राशि 400 प्रति माह थी, जिसे अब बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. यह वृद्धि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उनकी जीवनस्तरीय स्थिति में सुधार लाएगी.

मुख्यमंत्री का निर्देश, कोई पात्र न छूटे

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र पेंशनधारी योजना से वंचित न रह जाए. यदि किसी योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिला है, तो उसे शीघ्र लाभ दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन राशि का भुगतान हर माह समय पर सुनिश्चित किया जाए ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पिछले माह की तुलना में एक लाख 23 हजार नए लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है. माह जून से अगस्त तक कुल पेंशनधारियों की संख्या में 2.22 लाख की वृद्धि हुई है. 

आज छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरित की गई. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के लाभुक शामिल हैं.

उपमुख्यमंत्री और मंत्री भी थे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी और विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने इस योजना को बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इससे राज्य के लाखों जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहारा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:-नेपाल की सड़कों पर हिंसा और आगजनी, करीब 6 हजार कैदी फरार, यूपी के 7 जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *