Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग सोमवार शाम को 4 बजे कर सकता है. निर्वाचन आयोग ने शाम को बैठक बुलाई है. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने पिछले दो दिनों में बिहार का दौरा किया था और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी. इसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होनी है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि इस समयसीमा से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी. बिहार चुनाव के पहले एसआईआर की प्रक्रिया कराई गई थी, जिसको लेकर काफी होहल्ला मचा था.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनावों में शुरू की जा रही कई पहलों के बारे में भी बताया, जिसमें अनुसूचित जातियों के लिए 38 र्वाचन क्षेत्र और अनुसूचित जनजातियों के लिए दो अन्य आरक्षित हैं.
इन पहलों में, जिन्हें “समय आने पर पूरे देश में दोहराया जाएगा”, एक नई मानक संचालन क्रिया शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजीकरण के 15 दिनों के अंदर मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड वितरित किए जाएं और मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा सुविधा भी शामिल है.
सीईसी ने कहा, “मतदान केंद्रों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होंगे. मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर मोबाइल डिपॉज़िट सुविधा शुरू की जा रही है.”
उन्होंने कहा, “अन्य नई सुविधाओं में सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग और ईवीएम डेटा में विसंगति की शिकायत के मामले में वीवीपीएटी पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन शामिल है.”
कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय बोलियों मैथिली और भोजपुरी में कुछ वाक्यों के साथ की और अधिकांश दलों की इस मांग का उल्लेख किया कि चुनाव इस महीने के अंत में राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहार ‘छठ’ के तुरंत बाद कराए जाएं.
इसे भी पढ़ें:-Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, आईएमडी का येलो अलर्ट जारी