बिहार में शराब समेत 64 करोड़ रुपये जब्त, 753 लोग गिरफ्तार

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों ने सख्ती तेज कर दी है. छह अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक राज्यभर में 64.13 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य लुभावनी वस्तुएं जब्त की गई हैं.  छह अक्टूबर से अब तक पुलिस और अन्य संबद्ध एजेंसियों ने 753 लोगों को गिरफ्तार किया है और 13,587 गैर-जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. 

धन-बल के दुरुपयोग पर निगरानी

आंकड़ों के मुताबिक, जब्त की गई वस्तुओं में 23.41 करोड़ रुपये की शराब, 14 करोड़ रुपये की लुभावनी चीजें, 16.88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी दवाएं और 4.19 करोड़ रुपये नकदी शामिल है. निर्वाचन आयोग ने पहले ही विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे चुनावों में धन-बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दें. 

निगरानी टीम राज्यभर में 24 घंटे सक्रिय

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य पुलिस, आबकारी, आयकर, सीमा शुल्क, राजस्व खुफिया विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उड़न दस्ते, निगरानी दल और वीडियो निगरानी टीम राज्यभर में 24 घंटे सक्रिय हैं, ताकि मतदाताओं को प्रलोभन देने के किसी भी प्रयास पर नजर रखी जा सके. निरीक्षण या तलाशी के दौरान आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं.’’ 

14 नवंबर को होगी बिहार में मतगणना

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है.

निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में 121 सामान्य और 18 पुलिस पर्यवेक्षक तथा दूसरे चरण में 122 सामान्य और 20 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान केंद्रों का दौरा कर सुनिश्चित करें कि सभी सुविधाएं और पारदर्शिता के उपाय सही ढंग से लागू हों.

इसे भी पढ़ें:-दिवाली की रात दिल्ली में अग्निशमन विभाग को आए 269 कॉल,  रात भर तैनात रहे दमकलकर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *