Chirag Paswan in bihar: औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल होने के बाद चिराग पासवान रविवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसी शर्त के साथ नहीं लेकिन कई वादों के साथ एनडीए में शामिल हुआ हूं। मुझे एनडीए से जो चाहिए उस मामले में भी बंद कमरे में बातचीत हुई हैं जिसके बारे में मै जल्द ही बताऊंगा। इसके साथ ही मेरी हाजीपुर सीट के लिए भी बातचीत हुई है। समय आएगा तो पता चल जाएगा की हाजीपुर किस की होगी।
पटना में चिराग पासवान ने कहा कि मैं कभी एनडीए से अलग था ही नहीं। मैं नीतीश कुमार नहीं हूं कि दो साल इस गठबंधन में 2 साल उस गठबंधन में। मैं जिस गठबंधन के साथ रहता हूं, निभाता हूं। इसी कारण मैं एनडीए के साथ ना होते हुए भी बिहार में हुए उपचुनाव के लिए मैंने प्रचार किया था क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरा अलग ही रिश्ता हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति कुमार पारस उनके चाचा है और वह उनके मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते चाचा के नाते वह उनकी इज्जत करते हैं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं और 40 सीट जीतने की तैयारी है। हमारा लक्ष्य 2024 है, लोकसभा चुनाव में सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हराना है उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं।