दिल्ली स्पेशल सेल की पूछताछ में नए खुलासे के संकेत, यूपी के 18 संदिग्धों पर एजेंसियों की नजर

UP News: दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर यूपी एटीएस की टीम लगातार जांच कर रही है और गिरफ्तार डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के डॉक्टर भाई-बहन, डॉक्टर शाहीन शाहिद और डॉक्टर परवेज का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है. डॉ शाहीन का लखनऊ के खंदारी बाजार इलाके से संबंध निकलने के बाद एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. जिसके बाद एंजेसियों द्वारा खंदारी बाज़ार व आस पास के इलाकों पर निगरानी की जा रही है. वही दूसरी तरफ 18 संदिग्धों पर  24 घंटे नजर रखी जा रही है.

यूपी के 18 संदिग्धों पर पुलिस की नजर

आतंकी घटनाओं में शामिल रहे 18 संदिग्ध अब पुलिस की रडार पर हैं. इनकी निगरानी के लिए कई अलग-अलग टीम बनाई गई है. पुलिस इन संदिग्ध लोगों की पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है. लखनऊ पुलिसकमिश्नरेट इन 18 संदिग्ध को लेकर ये जांच कर रही है कि कहीं इनका कोई कनेक्शन दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े लोगों के साथ तो नहीं है.

24 घंटे निगरानी के लिए बनाई गई टीम

लखनऊ पुलिस ने इन सभी पर निगरानी के लिए अलग अलग टीमों का भी गठन किया है जो संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल करेंगी. इन टीमों को ATS और खुफिया विभाग के द्वारा दिए गए नामों संभावित ठिकानों पर पड़ताल करने और निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. 

बता दें कि फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिलने के मामले में डॉ मुजम्मिल को गिरफ़्तार किया गया था, उसके पास से एक स्विफ्ट कार मिली था, इस कार से एक असॉल्ट राइफल और कुछ अन्य हथियार मिले थे. जाँच में पता चला कि ये कार महिला डॉ शाहीन का नाम पर थी. जिसके बाद उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया था. 

डॉ शाहीन मूल रूप से लखनऊ के लालबाग इलाके की रहने वाली है. उसके छोटे भाई डॉ परवेज को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. यूपी एटीएस ने परवेज के घर से की-पैड वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सहित कई अहम चीजें बरामद की हैं. यूपी एटीएस इनसे जुड़े सभी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए…,  PM मोदी और अमित शाह ने सीटों की कर दी थी सही भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *