सात सर्वदलीय प्रतिनि‍धिमंडल के गठन पर आरजेडी सांसद ने किया पीएम मोदी का समर्थन, कहा- अब तक का सबसे…

bihar news: भारत सरकार ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब करने के लिए वैश्विक मंच पर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है. यह सभी प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में भेजे जाएंगे. इसी बीच 22 मई को आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से काफी खुशी मिली है.

प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाए, यह जरूरी

आरजेडी नेता मनोज कुमार झा का कहना है कि “बीते हुए कुछ सालों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, उनमें से यह एक ठोस फैसला है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के सभी देश हमारे मित्र देश, जिनकी हमने समय-समय पर सहायता की वह खुलकर सामने नहीं आ पाए और यह पीड़ा किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है.

भारत किसी निर्दोष की हत्या के पक्ष में नहीं

दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की निरंतर लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए देशों का दौरा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों पर कहा, “हिंदुस्तान के संसदीय दल का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में गया हुआ है. भारत हर समय चाहता है कि आतंकवाद को समाप्त किया जाए और भारत कभी भी किसी निर्दोष की हत्या के पक्ष में नहीं है.” 

आतंकवाद को पूरी दुनिया से खत्म करने का लक्ष्य

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने अपने बयान में कहा, “आतंकवाद के कारण किसी भी देश के नागरिक की हत्या हो,यह भारत कभी नहीं चाहता है. हम अपने पक्ष को पूरी दुनिया के सामने लाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि संसदीय दल अपने देश के पक्ष को पूरी दुनिया के बीच रखने का काम करेगा.”जिससे आतंकवाद का पूरी दुनिया से खात्मा किया जा सके

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के अधिकारी को देश से निकाला, 24 घंटे की दी गई मोहलत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *