मधेपुरा में बरात से लौट रही स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दो की मौत

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में सोमवार (24 नवंबर, 2025) की सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बलुआहा नदी के समीप बारात से लौट रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो नदी में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर मुरलीगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद जांच प्रक्रिया में जुट गई.

कब हुई पूरी घटना?

बताया जा रहा है कि बारात मुरलीगंज प्रखंड के तिनकोनवा गांव से सिंहेश्वर गई थी. सुबह करीब 4 से 4.30 बजे के आसपास दुल्हन को लेकर बाराती लौट रहे थे. लेकिन, कुहासा छाये होने की वजह से अचानक मुरलीगंज मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बलुवाहा पुल के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया.  जिसके बाद वह सड़क से करीब 30 फीट नीचे जा गिरी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सोमवार सुबह लोगों ने पुल के नीचे दोनों वाहनों को देखकर पुलिस को सूचना दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

दोनों मृतकों की हुई पहचान

दोनों मृतकों की पहचान सिंगियान पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी चंद्रकिशोर यादव (55 वर्ष) और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल (31 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दूल्हे के साथी हैं. इस घटना में कार में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक, कार में लगभग 6 लोग सवार थे.

घटना की वजह कम विजिबिलिटी बताया गया

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही फूलों से सजी कार को क्रेन की मदद ने निकाला गया. इस घटना की वजह सुबह-सुबह धुंध होना बताया जा रहा है. यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. इस दौरान कम विजिबिलिटी रहने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और बड़ी घटना हो गई.

इसे भी पढ़ें:-बण्डा को मिली सांदीपनि विद्यालय भवन की सौगात, सीएम मोहन यादव ने किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *