Bihar news: कैमूर जिले में सरकार की चल रही कई योजनाओं में घूंसखोरी धड़ल्ले से की जा रही है। सरकार के कर्मचारी खुलेआम गरीबों से रिश्वत ले रहे है। सरकारी कर्मचारी बताते हैं कि जो पैसा आपसे रिश्वत के रुपए हम ले रहे हैं। वह मेरे ही पास नहीं रहता बल्कि बीडीओ साहब का भी इसमें हिस्सा होता है।
अधिकारियों तक पहुंची सूचना
भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि एक वीडियो मेरे पास भी आया है। वीडियो में दिख रहा है व्यक्ति भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत का पंचायत रोजगार सेवक बालकिशून है, जो आवास योजना का सर्वेयर का काम कर रहा है। जिनका आवास नहीं है, उनका सर्वे कर नाम जोड़ा जा रहा है।
सीनियर अधिकारी को कराया गया अवगत
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वीडियो में वह पैसा मांगते हुए भी देखा जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। उनसे स्पष्टीकरण का मांग करते हुए पूरे मामला की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी डीडीसी को दी जाएगी। जिससे कि उनके ऊपर कारवाई हो सके।
इसे भी पढ़ेंमौसम में हुआ बदलाव, दिल्ली व यूपी वालों को गर्मी से मिली राहत