NIA Raid in Bihar and Jharkhand: नेरश भोक्ता हत्याकांड मामले में NIA की टीम लगातार अलग-अलग जगहो पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में बिहार-झारखंड में NIA ने 7 जगहों पर छापेमारी की। सूत्रो के मुताबिक NIA की टीम 5 गिरफ्तार कमांडर और दो संदिग्ध समेत 7 लोगों के घरों को खंगाल रही है। इनके घर से NIA की टीम को कई संदिग्ध डॉक्यूमेंट मिले हैं। NIA की टीम ने पांच गिरफ्तार कमांडरों और दो संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स और नक्सलियों के समर्थकों के आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई। वहीं इस तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन और सिम कार्ड सहित विभिन्न डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है। हांलाकि टीम कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
नक्सली ने की थी नरेश भोक्ता की हत्या
बता दें कि नक्सली मनोज भोक्ता ने नरेश भोक्ता की हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया था। इसके बाद CRPF और जिला पुलिस बल ने छापेमारी कर मनोज को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद इस मामले में भाकपा माओवादी संगठन के संलिप्त होने की बात सामने आई थी। वहीं इसके अलावा यह भी पता चला कि नरेश की हत्या करने का मकसद दशहत का माहौल पैदा करना था। कुछ समय बाद NIA ने इस केस को अपने पास ले लिया।