AIIMS पटना में इलाज पर ब्रेक! OPD और इमर्जेंसी सेवाएं भी बंद, जानें वजह

Patna: पटना एम्स के डॉक्टरों ने शुक्रवार को आपात सेवाएं ठप कर दी है. अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे विधायक और उनके सुरक्षाकर्मियों की ओर से रेजिडेंट डॉक्टरों और सुरक्षा गार्ड पर कथित हमले के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने बड़ा कदम उठाया है. आरडीए ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पटना एम्स की वैकल्पिक और आपातकालीन (OPD और इमर्जेंसी) सेवाओं को सशर्त बंद करने की घोषणा की गई है.

डॉक्टरों के हड़ताल की ये है वजह

एम्स पटना के ट्रॉमा सेंटर में 30 जुलाई की रात करीब 11 बजे शिवहर से विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों अस्पताल परिसर में जबरन प्रवेश कर आए. रेजिडेंट डॉक्टर्स का आरोप है कि, विधायक पक्ष ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया, डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में हथियार लहराया. एक सुरक्षा गार्ड को कथित तौर पर बंदूक की बट से मारा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

NAFORD ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद नेशनल एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (NAFORD) ने एम्स पटना के डॉक्टरों के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है. संगठन ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा कि “चिकित्सकों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. यह हमला सिर्फ डॉक्टरों पर नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य सेवा तंत्र पर है. NAFORD ने FIR , सख्त सुरक्षा व्यवस्था और नेशनल टास्क फोर्स (NTF) के जरिए डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एम्स प्रशासन की शिकायत पर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और एम्स परिसर की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है.

डॉक्टरों ने प्रशासन के सामने चार प्रमुख मांगें रखी हैं –
  1. विधायक चेतन आनंद, डॉ. आयुषी सिंह और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज हो.
  2. अस्पताल परिसर में पर्याप्त और स्थायी सुरक्षा बल की तैनाती हो.
  3. अस्पताल प्रशासन इस घटना की सार्वजनिक निंदा करे और लिखित आश्वासन दे.
  4. स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मजबूत और स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जाए.

इसे भी पढ़ें:-कल अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 2200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *