छत्तीसगढ़–आंध्र बॉर्डर पर 7 नक्सली ढेर, 40 लाख का इनामी मेटूरू के मारे जाने की सूचना

Naxalites Encounter : छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडुमिल्ली के जंगलों में बुधवार की सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड्स ने नक्सलियों को घेर लिया है. सुबह साढ़े 6 बजे से चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही, 2 एके 47 राइफल सहित 8 हथियार भी जब्त किए गए हैं.

हिड़मा के मारे जाने के अगले ही दिन उसी इलाके में मुठभेड़

18 नवंबर को इसी इलाके में कुख्यात नक्सली सरगना हिड़मा को उसकी पत्नी सहित छह नक्सलियों के साथ ढेर किया गया था. उसी क्षेत्र में लगातार इनपुट मिल रहे थे कि कुछ वरिष्ठ नक्सली नेता अब भी मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सघन अभियान जारी रखा. आज सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों का दल जब इलाके में आगे बढ़ा, तो घने जंगल के भीतर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से जवानों ने 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है. मौके से 2 एके 47 समेत 8 हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

इन नक्सलियों के मारे जाने की खबर 

जिन नक्सलियों को जवानों ने आज मार गिराया है, उनमें मेटरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, सीता, ज्योति समेत कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. बताया जा रहा है इल इलाके में फोर्स अब भी मौजूद है. कल मंगलवार को इसी इलाके में एक बड़ा एनकाउंडर करते हुए सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिड़मा को भी मार गिराया था. 

7 नक्सलियों की हुई पहचान
  • मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर,  40 लाख ईनामी
  • सुरेश उर्फ रमेश, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर- 40 लाख ईनामी
  • ज्योति उर्फ सीतो, डिवीसीएम मेंबर- 8 लाख ईनामी
  • लोकेश उर्फ गणेश, डिवीसीएम मेंबर- 8 लाख ईनामी
  • सैनु उर्फ वासु, डिवीएम मेंबर- 8 लाख ईनामी
  • अनिता, डिवीसीएम मेंबर- 8 लाख ईनामी
  • शम्मी, डिवीसीएम मेंबर- 8 लाख ईनामी
50 नक्सली हुए गिरफ्तार

दूसरी ओर आंध्र प्रदेश पुलिस ने कृष्णा, एलुरु, एनटीआर विजयवाड़ा, काकीनाडा और डॉ बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिलों में 50 सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. एडीजी इंटेलिजेंस महेश चंद्र लड्डा ने कहा- “कल के ऑपरेशन को जारी रखते हुए, हमने अब तक 50 सीपीआई (माओवादी) सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर छत्तीसगढ़ क्षेत्र से और कुछ तेलंगाना से हैं. 50 में से 3 राज्य समिति सदस्य हैं, 5 डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीसीएम) हैं, लगभग 17 एरिया कमेटी सदस्य हैं, और बाकी पार्टी सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ें:-सफेद बाल होने लगेंगे काले और रेशमी, बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए करें ये उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *