गुजरात में एआई युग की शुरुआत, सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्शन प्लान 2025-2030 को दी मंजूरी

Gujarat: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाया है. राज्य की शासन व्यवस्था में स्मार्ट डिसीजन, नागरिकोन्मुखी योजनाओं, सेवा वितरण प्रणाली तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग से तेज एवं प्रभावी रूप से मिले; इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्शन प्लान फॉर इम्प्लिमेंटेशन ऑफ आर्टिफिशियल (एआई) 2025-2030 को मंजूरी दी है.

बता दें कि सीएम के द्वारा एआई को लेकर जारी एक्शन प्लान के मंजूरी के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, फिनटेक और गवर्नेंस जैसे मिशन-क्रिटिकल क्षेत्रों में एआई का उपयोग बढ़ाया जाएगा. इसके लिए दस विशेषज्ञों की एआई टास्कफोर्स बनाई गई, जिसकी सिफारिशों के आधार पर यह एक्शन प्लान तैयार हुआ है.

समझिए एक्शन प्लान की प्रमुख बातें

सीएम द्वारा एक्शन प्लान की मंजूरी के बाद इससे एक सुरक्षित और नियमन-अनुरूप डेटा सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिससे एआई का सही तरीके से विकास हो सके. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर टियर-2 और टियर-3 शहरों में एआई फैक्ट्रियां, जीपीयू आधारित सिस्टम और राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म AIRAWAT तक पहुंच को आसान बनाया जाएगा. इसके क्षमता निर्माण के लिए भी 2.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों, एमएसएमईएस और सरकारी अधिकारियों को एआई, मशीन लर्निंग और संबंधित क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी.

कब से किए जाएंगे लागू

इस योजना को एआई डेटा रिपॉजिटरी बनाने, एआई फैक्ट्रियां स्थापित करने और विभागवार पायलट प्रोजेक्ट्स के जरिए लागू किया जाएगा. पांच वर्षों में यह योजना राज्य में एक सशक्त और इनोवेटिव एआई इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी. गौरतलब है कि एआई के क्षेत्र में राज्य को आगे पहुंचाने के लिए गुजरात सरकार पहले ही जीआईएफटी सिटी में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एआई इनोवेशन चैलेंज, जीपीयू इन्फ्रास्ट्रक्चर, एआई ट्रेनिंग और इंडिजीनस लैंग्वेज मॉडल पर रिसर्च जैसे कदम उठा चुकी है.

इसे भी पढ़ें:-संसद में अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर की चर्चा, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *