Hisar: सीवरेज लाइन की खोदाई करते समय मिट्टी में दबे तीन मजदूर, एक की मौत, दो घायल

Accident in hisar: हिसार के महाबीर कालोनी एरिया में सीवरेज लाइन की खोदाई करते समय उपर से मिट्टी गिरने से तीन मजदूर मिट्टी में दब गए। जिसमें एक मजदूर की  मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में मृतक मजदूर की पहचान रमेश के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, महाबीर कालोनी के तिकोना पार्क के पास सीवरेज की लाइन डालने का काम चल रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सीवरेज लाइन डाली जा रही है। जिसमें शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे मजदूर मिट्टी खोदाई के बाद उसमें कंकरीट का काम शुरु करने के लिए उतरे। जिसमें रमेश सबसे पहले नीचे गया था। जब रमेश पर मिट्टी गिरने लगी तो उसने अपने साथी मजदूरों को आवाज दी। जिसके बाद मोनू व बलजीत उसे बचाने के लिए गए। लेकिन उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, मोनू और बलजीत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल उन्‍हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ठेकेदार पर लगे आरोप
इस हादसे के मामले में कालोनीवासियों ने बताया कि 20 वर्ष से सीवरेज की समस्या चल रही थी। करीब 15 दिनों से सीवरेज लाइन की खोदाई का काम चल रहा था। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए। ठेकेदार पर केस दर्ज किया जाना चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *