Shimla news:मंडी जिले के सुंदरनगर में गुरूवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में अचानक एक बोलेरो सडक से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहन सवारों को सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया।
कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास इस हुए हादसे की खबर मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश भी रवाना हो गए। उन्होंने वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। हालांकि रात को अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खबरों के मुताबिक, सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। और जब वहां से वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में घायल हुए लोगों की शिनाख्त संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त(52) पुत्र रुप चन्द निवासी गांव कोलथी के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर, रूप लाल(55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुन्दरनगर,गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर और मोहण(55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुन्दरनगर के रूप में हुई है।