Himachal Pradesh: इस वर्ष बारिश के चलते श्रीखंड महादेव की यात्रा 1 जुलाई से शुरू की जाएगी। बता दें कि इस साल बारिश के आसार को देखते हुए इस यात्रा को पहले ही शुरू करने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस यात्रा को शुरू करने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दो विकल्प रखें है पहला 15 जुलाई व दूसरा 20 जुलाई तक यह यात्रा की जाएगी। यह दोनों विकल्प 29 मई को कुल्लू में होने वाली श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक में रखे जाएंगे। बैठक के एजेंडे में श्रीखंड यात्रा शुरू करने की तिथि सबसे पहले स्थान पर रखी गई है। इसके बाद यात्रा के अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी। श्रीखंड ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों का कहना है कि श्रीखंड यात्रा अमूमन 15 से 16 जुलाई से शुरू होती है। पिछले साल यह 11 जुलाई से हुई थी।
बता दें कि इस दौरान हिमाचल में बरसात पूरे चरम सीमा पर होती है। और यात्रा काफी प्रभावित होती है। मुख्य सड़कें और पैदल रास्ते टूटने तथा जगह-जगह भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। वहीं पिछले पांच वर्षों के दौरान हुई यात्रा पर बरसात का बहुत खलल रहा है। इस दौरान न केवल धार्मिक यात्रा में रुकावट आई, बल्कि देशभर के कई श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी है। कई श्रद्धालु बिना दर्शन ही लौटने पर मजबूर रहे। ऐसे में उपरोक्त सभी समस्या का आंकलन कर ट्रस्ट इस बार ऐतिहासिक श्रीखंड यात्रा को एक जुलाई से शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस मामले पर उपमंडलाधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि 29 मई के बैठक में बरसात को देखते हुए श्रीखंड महादेव यात्रा को जल्द शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। इसमें यात्रा की तिथि और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।