Amarnath Yatra 2024: 29 जून को रवाना होगा यात्रियों का पहला जत्‍था,LG मनोज सिन्हा बोले- 1 जुलाई से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु  

Amarnath Yatra 2024: इस बार बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) 29 जून से शुरू होने वाली है, जो 19 अगस्त तक चलेगी. 18वीं अमरनाथ यात्रा में बालाघाट और पहलगाम मार्ग से भक्त यात्रा करेंगे, जबकि 1 जुलाई से बाबा बर्फानी के दर्शन पूजन भी कर सकेंगे. इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के सुरक्षा के कड़े इंतेजामात किए गए है साथ ही नाश्ता, भोजन और चाय की जरुरी व्यवस्था की गई है.

वहीं, अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि 29 जून से देशभर के श्रद्धालु ‘बाबा अमरनाथ’ के दर्शन कर सकेंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

LG मनोज सिन्‍हा ने तैयारियों का लिया जायजा

उन्‍होंने कहा कि महीनों पहले से ही इसकी जरुरी तैयारियां शुरू हो जाती हैं, जिससे भक्तों को यहां आने पर किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. हालांकि इससे पहले एलजी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए जी-जान और कड़ी मेहनत से लगे हुए हैं.

Amarnath Yatra 2024: सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

इस बार भी अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए BSF पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हर साल की तरह ही इस साल भी BSF की डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अमरनाथ गुफा मार्ग पर तैनात रहेगी, जिससे किसी भी समस्‍या पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

17 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू

आपको बता दें कि इस यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. वहीं, अमरनाथ श्राइन बोर्ड के नियमों के अनुसार, 13 साल से लेकर 70 साल के लोग इस अमरनाथ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- Paper Leak Law: अब अपराधियों की खैर नहीं, देश में लागू हुआ एंटी पेपर लीक कानून, जानिए क्‍या है सजा का प्रावधान  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *