J&K: विपक्षीय बैठक पर गृह मंत्री का तीखा प्रहार, बोले- बिहार की राजधानी में चल रहा फोटो सेशन

HM Amit Shah in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्‍मू–कश्‍मीर पहुंचे है। जहां गृह मंत्री ने भगवती नगर इलाके में एक जनरैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होने ने पटना में चल रहे 15 से अधिक विपक्षी दलों की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की राजधानी पटना में फोटो सेशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते।

भाजपा के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्‍मरण करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि “आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘बलिदान दिवस’ है। पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है।”

गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि ‘जब धारा 370 लागू किया गया था, तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे, जहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी। लेकिन धारा-370 के निरस्त होने के बाद अब उनकी आत्मा को शांति मिली होगी।’

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत की। शहर पहुंचने के तुरंत बाद शाह त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय गए जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 के कड़े विरोधी थे। हांलाकि इस अनुच्छेद को अब रद्द कर दिया गया है। उनका जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद 23 जून, 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। उन्होंने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *