Jammu Kashmir : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार से ही सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच मुठभेंड़ जारी है, जिसमें आज एक आंतकी को ढेर किया गया है. जबकि शनिवार को कुल चार आतंकी मारे गए थें. हालांकि इस मुठभेड के दौरान सेना के कई जवान भी बलिदान हुए है.
जानकारी के अनुसार, जम्मू संभाग के जिला राजोरी में संदिग्ध रूप से हुई गोलीबारी में एक जवान भी घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सेना का एक जवान घायल
सूत्रों के मुताबिक, गोली चलने की आवाज के साथ करीब आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही. इस दौरान जवान के घायल होने के बाद इलाके में सख्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी कर दिया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ, कि ये जवान आतंकी हमले में घायल हुआ है या दुर्घटनावश चली गोली में.
ड्रोन फुटेज में दिख रहे मुठभेड़ स्थल पर पड़े शव
वहीं, कुलगाम जिले में शनिवार को दो जगहों पर मुठभेड़ शुरू हुई, जो रविवार को भी जारी है. आतंकियों के शव मुठभेड़ स्थल पर पड़े हुए हैं. वहीं, ड्रोन फुटेज में इनके शव दिख रहे हैं. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. आईजी बीके बिर्दी ने बताया कि फ्रिसल चिन्नीगाम में चार आतंकी मारे गए. वहीं, सूत्रों मुताबिक रविवार को भी एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है.
इसें भी पढ़ें:-Rath Yatra 2024: आज से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा