Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच कर पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने सावधानी के साथ मोर्चा संभाल लिया और पहाड़ी इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।
पर्यटक के सिर में लगी गोली
पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक बुरी तरह घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की फोन पर एक महिला से वार्तालाप हुई उसने बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य भी इस हमले में घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई है। लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में बहुत मदद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबल पहलगाम पर्यटन शहर के बैसरन मैदानों में पहुंचे हैं और जवानों ने पोजीशन ले ली है
अमरनाथ यात्रा से पहले हमले की संभावना
हम आपको बता दें कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान यात्रा में पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकियों की नई चाल की ओर इशारा करता है। हमले से जाहिर है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना चाहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यात्रा शुरू होने से चंद दिन पहले यह हमला कहीं न कहीं यात्रा को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की संख्या कितनी है और यह हमला कैसे हुआ। फिलहाल इसकी जापकारी नही दी गई है।
इसे भी पढ़ें :- UPSC CSE Topper List 2024: सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, शक्ति दुबे ने किया टॉप