J&K: जम्मू श्रीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिरा ट्रक, चार की मौत

Jammu Kashmir: जम्‍मू कश्‍मीर में आज भूस्‍खलन से बड़ा हादसा हो गया। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार तड़के हुआ। ट्रक श्रीनगर से जम्‍मू जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे रामबन जिले में शेरबीबी के पास राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस द्वारा  रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी चार शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए ट्रक में छह मवेशी भी लदे थे जो दुर्घटना में मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि  लैंडस्‍लाइड के कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया है, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है और इसे यातायात योग्य बनाने के लिए कार्य किया जा रहा हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *