आतंकियों की कमर तोड़कर रहेगी 140 करोड़ भारतीय इच्‍छाशक्ति, पीएम मोदी ने दी दुश्‍मनों को चेतावनी

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंक हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना ने युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर गीदड़भभकी दिखाते हुए पाकिस्तान के पास एटमी बम होने की बात कही है। 

आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे

पहलगाम हमले के मामले को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसी दौरान राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ ने कई दलों के नेताओं से इस पर चर्चा की है। कांग्रेस के साथ् ही कई विपक्षी दलों ने पहलगाम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी।

140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंको की कमर तोड़कर रहेगी’

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर ही रहेगी इस मामले को लेकर कोई समझौता नहीं। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।’

अमेरिका अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह

अमेरिकी विदेश विभाग वालों ने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है और ये भी कहा कि पहलगाम में एक आतंकी हमले के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि विदेश विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा न करने के लिए कहा गया है। इस दौरान कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। भारत सरकार विदेशी पर्यटकों को एलओसी के साथ कुछ क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं देती है। अमेरिकी सरकारी कर्मियों के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : – Kashmir Terrorist Attack: पाकिस्तानियों के भारत आने पर रोक, मृतक के परिजनों को 10लाख रूपये देने का घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *