Pak Ceasefire Violation: अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बुधवार की देर रात पाकिस्तान ने एक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. जम्मू संभाग के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में आईबी के पास पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा 24 दिनों में यह तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है.
गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद
सीमा सुरक्षा बल ने एक बयान में कहा कि ‘ आठ-नौ नवंबर की रात पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. वहीं, इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. जिसके बाद हालात को नाजुक देखते हुए उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
भय का माहौल व्याप्त
जेरडा गांव के मोहन सिंह भट्टी ने बताया कि रात करीब 12.20 बजे गोलीबारी शुरू हुई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी के कारण भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
इससे पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने लगभग सात घंटे तक गोलीबारी की थी, इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हुए थे. 17 अक्टूबर को अरनिया सेक्टर में रेंजर्स द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे. 25 फरवरी 2021 को दोनों पक्षों द्वारा संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से यह छठा उल्लंघन है
ये भी पढ़े:- Today Horoscope: इन राशि वालों को आज मिलेगी खुशखबरी, जानिए अपना राशिफल