Encounter in reasi: चिनाब घाटी के रियासी जिले के चसाना इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियो से हुई मुठभेड़ में एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के परिवार को बंधक बनाने वाले एक आतंकी को मार गिराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत सेना के दो जवान भी घायल हो गए। दरअसल, सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में दो आतंकियों को घेरा था। मारे गए आतंकी के पाकिस्तानी होने का शक है।
जानकारी के मुताबिक, चसाना के तुली के गली सोहाब इलाके में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर दोपहर में पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ ने घेराबंदी की। घेरा सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मुहतोड़़ जवाब दिया। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। इस बीच शुरूआती फायरिंग में गोली लगने से दो जवान घायल हो गए। इन्हें तत्काल मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर रखा है।
बताते हैं कि घायल होने वालों में एक हेड कांस्टेबल आज्ञा सिंह व दूसरा सेना का जवान है। दरअसल रविवार देर रात दो आतंकी गांव में पहुंचे। उन्होंने एसपीओ लतीफ के घर का दरवाजा खोलवाया व जबरन घुस गए। परिवार वालों को उन्होंने हथियार के बल पर बंधक बना लिया। उन्होंने घर पर खाना भी खाया। इस बीच वे सो गए तो पति-पत्नी किसी प्रकार निकले और उन्होंने इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी।
सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय को सूचना दी। इसके बाद पूरे इलाके को घेरा गया। अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन को रोका गया है। सुरक्षा बल किसी नुकसान से बचने के लिए जिस घर में आतंकी छिपे थे, उसमें घुस नहीं रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद आतंकियों की शिनाख्त के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उधर, जम्मू में सैन्य प्रवक्ता कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सेना के घायल जवान की हालत स्थिर है।