झारखंड के 2 मंत्रियों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन का दावा

Jharkhand: झारखंड में गिरिडीह पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने वीडियो में झारखंड के दो मंत्रियों की हत्या की धमकी दी थी. गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी आरोपी अंकित कुमार मिश्रा को पटना में गिरफ्तार किया गया. मिश्रा ने वीडियो में दावा किया था कि उसके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंध हैं.

कई अपराधिक मामले दर्ज

झारखंड के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी अंकित मिश्रा का पुराना आपराधिक इतिहास सामने आया है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि अंकित के खिलाफ पूर्व में भी धमकी, रंगदारी और चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. एसपी के अनुसार आरोपी अंकित मिश्रा के खिलाफ नगर थाना में अब तक दो कांड दर्ज हो चुके हैं. पहला मामला वर्ष 2018 में नगर थाना कांड संख्या 68/18 के तहत दर्ज किया गया था. इस मामले में उस पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप था. उस समय भी पुलिस ने उसकी गतिविधियों को गंभीरता से लिया था, लेकिन बाद में वह बाहर आ गया और अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी. इसी तरह दूसरा मामला वर्ष 2023 में नगर थाना कांड संख्या 111/23 के तहत दर्ज हुआ था. इस कांड में भी उसपर धमकी और असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाया गया था. 

लोकेशन ट्रैक से पकड़ा गया अपराधी

पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित 26 अगस्त को बिहार के जमुई पहुंचा था.  वह सोशल मीडिया के जरिए दो मंत्रियों को धमकी दे डाली. इसके बाद वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी. गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक की गई. जिससे यह पता चला कि वह ट्रेन से सफर कर रहा है. देर शाम उसका लोकेशन पटना जंक्शन में पाया गया. गिरिडीह पुलिस बिहार पुलिस के सहयोग से तुरंत पटना पहुंची और गहन तलाश के बाद उसे वहीं से दबोच लिया.

3 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

बता दें, एक अन्य मामले में दिल्ली में पुलिस स्पेशल स्टाफ ने एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए वसूली करने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया. 

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन का लेंगे जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *