Kuno National Park: कूनो चीता प्रोजेक्ट पर छाया गंभीर संकट, तीन और चीते संक्रमित

Bhopal: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के चीता प्रोजेक्‍ट पर गंभीर संकट छा गया है। पिछले कुछ सप्‍ताहों से इस मुहिम को एक बाद एक झटके लग रहे हैं। चीतों की लगातार हो रही मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। कूनो नेशनल पार्क में 3 और चीते संक्रमित पाए गए हैं। तीन चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन के घाव में कीड़े पाए गए हैं। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क के तीन चीतों में संक्रमण पाया गया है। इन तीनों में से ओबान नाम का चीता पकड़ में आया है। ओबान को जब बेहोश कर उसके शरीर पर लगे कॉलर आईडी को हटाया गया तो गहरा घाव मिला। जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं। वहीं, अब एल्टन और फ्रेडी को ट्रेकुलाइज किया गया है।

साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ करेंगे जांच
कूनो डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि जंगल में घूम रहे कुल 10 चीतों की जांच की जा रही है। इसको लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार इनकी जांच कर रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ भी आज (मंगलवार) कूनो अभ्यारण पहुंचेंगे, उसके बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दो अन्य चीतों अग्नि और वायु में एक के पैर में फैक्चर और एक की छाती में चोट पाई गई है। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद एक बार फिर सभी चीतों को बाड़े में वापस रख लिया गया है। फिलहाल सिर्फ एक चीता निर्भय सेसईपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। बाकी सभी चीतों को बाड़े में बंद कर दिया गया है। कूनो में बीते एक सप्ताह में दो चीतों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *