Bhopal: मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भोपाल और शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, साथ ही भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक रोड शो का भी प्लान था लेकिन इसी बीच मौसम रोड शो में बाधा बन गया है। जिस कारण पीएम मोदी का रोड शो स्थगित कर दिया गया है। दो महीने में यह दूसरा मौका है जब भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो रद्द हुआ है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले एक अप्रैल को भोपाल आए थे। उस समय भी रोड शो की तैयारी की गई थी। इंदौर में बाउड़ी के ऊपर की छत गिरने से हुए हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी। इस कारण पीएम मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया था। इसके बाद पीएम मोदी के 27 जून को भोपाल आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने रोड शो का प्लान किया, लेकिन पीएमओ से अनुमति नहीं मिली। जब अनुमति मिली तो भोपाल में सबसे छोटा रोड शो प्लान किया गया। राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक सिर्फ 350 मीटर में रोड शो करने की योजना बनी। लेकिन भोपाल में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इस रोड शो को भी स्थगित कर दिया गया है।