Vande bharat express: मध्य प्रदेश को कल यानी 27 जून को बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री राज्य में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और गांव के विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी द्वारा इस मौके पर राज्य भर में लगभग 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करने की भी योजना है। वे रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन पर रानी दुर्गावती को सम्मानित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और रात्रि भोज भी करेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झड़ी दिखाई जाएगी। जो रानी कमलापति-जबलपुर, रानी कमलापति-इंदौर, केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़, पटना-रांची और मुंबई सीएसएमटी-मडगांव मार्गों पर शुरु की जाएंगी।