Dhar road accident updates: धार जिले से एक बेहद ही भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां सरदारपुर के अमझेरा थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर कर्मचारियों-मजदूरों से भरी एक बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस पलट गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिनकों इलाज के लिए सरदारपुर अमझेरा राजगढ़ सहित विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे अमझेरा थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हातोद की अमृत पेपर मिल फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों को छोड़ने जाने वाली सुबह छह बजे तैयार खड़ी बस में करीब 42 मजदूर-कर्मचारी बैठे थे। ऐसे में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बस दो से तीन पलटी खा गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान 30 से अधिक मजदूर-कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ही एंबुलेंस एवं अन्य साधनों से सरदारपुर राजगढ़ अमझेरा के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जिनमें चार लोग गंभीर घायल थे। जिन्हें जिला चिकित्सालय धार रेफर किया गया। फिलहाल अमझेरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।