Bollywood: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. इससे पहले उन्हें अक्टूबर में सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर घर लाया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.
अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं धर्मेंद्र
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उन्होंने दो शादिया की थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनसे उनके चार बच्चे हैं बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियाँ विजेता और अजेता हैं. वहीं हेमा मालिनी के साथ अपनी दूसरी शादी से उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक फिल्मी घरानों में से एक, देओल परिवार इस समय दिग्गज अभिनेता के निधन से शोक में डूबा हुआ है.वहीं उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड भी सदमे में हैं.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती और अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. उनकी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी ने अनगिनत दिलों को छुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.’
अक्षय कुमार ने जताया दुख
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी धर्मेंद्र को एक्स पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लिखा,”बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था… हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.पीढ़ियों को इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति.”
धर्मेंद्र के निधन से काजोल हुईं इमोशनल
काजोल भी धर्मेंद्र के निधन से इमोशनल हो गईं. काजोल ने अपने बेट युग संग दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट भी लिखा है. काजोल ने लिखा, “ अच्छे इंसान का ओजी चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा ग़रीब हो गई है… ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ़ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे.. RIP धरमजी… हमेशा प्यार के साथ.”
विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार
मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने नम आंखों के साथ उनकी चिता को मुखाग्नि दी और इस तरह से धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन हो गए. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में उनका पूरा परिवार श्मशान घाट पर मौजूद रहा. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक, आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर व निर्देशक श्मशान घाट पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, रेखा सरकार ने किया ऐलान