Devendra Fadnavis: बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुना गया, जिसके बाद उन्होंने विधायकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण, विजय रुपाणी समेत पार्टी विधायकों का आभार व्यक्त किया. साथ ही बीजेपी आला कमान को भी उन्होंने धन्यवाद और आभार जताया.
फडणवीस ने चुनाव के दौरान दिए गए नारे को दोहराते हुए कहा कि एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है. आगे उन्होंने कहा कि प्रचंड जनादेश के बाद हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमें जनता के लिए लगातार काम करते रहना होगा. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार. फडवीस ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत तैयार हो रहा है.
गुरुवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जो गुरुवार को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में उन्होंने कहा कि यह जनादेश हमें जिम्मेदारी का अहसास दिलाने वाला है. हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने की जिम्मेदारी तो है ही साथ ही प्रदेश को आगे ले जाने के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.
इसे भी पढें:-Parliament Session 2024: संसद की कार्यवाही शुरू, इन मामलों को लेकर सदन में पेश हुआ स्थगन प्रस्ताव