India vs UAE U19 Asia Cup: भारत और यूएई के बीच आज अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में अब भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं.
बता दें कि शारजाह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबलें के दौरान यूएई ने भारत के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा, जिसें भारत ने बिना किसी विकेट गवाए पूरा कर लिया. ऐसे में भारत ने यूएई को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
इस प्रकार है दोनों टीमें –
भारतीय टीम:– आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
यूएई की टीम:– यायिन राय, आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, नूरुल्लाह अयोबी, अयान अफजल खान (कप्तान), उदीश सूरी, अब्दुल्ला तारिक, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), अली असगर शम्स, रचित घोष, हर्ष देसाई, फैसुर रहमान, करण धीमान.
इसे भी पढें:- महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान-पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत हो रहा तैयार