Maharashtra: महाराष्ट्र में आज मुंबई महानगर पालिका (BMC) समेत 29 नगर निकायों के लिए मतदान का दिन है. इस बार के चुनाव में सबकी निगाहें देश के सबसे बड़े और समृद्ध नगर निकाय BMC के रिजल्ट पर टिकी हैं. BMC में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और ठाकरे बंधुओं के मोर्चे के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. 227 वार्डों वाली BMC पर बीते 25 सालों से शिवसेना का कब्जा है.
महानगर पालिकाओं के चुनाव
मुंबई में बीएमसी चुनाव के साथ मंबई एमएमआर की ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, पनवेल, नवी मुंबई, उल्हासनगर, भिवंडी और मीरा-भाईदर महानगर पालिकाओं के चुनाव आज हो रहे हैं. सभी मनपाओं में मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक होगा. इन चुनावों में जहां सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, वहीं ठाकरे बंधुओं उद्धव और राज की पार्टियों का गठबंधन बीएमसी की सत्ता में वापसी की कोशिश में है.
मुंबई में 227 सीटों पर सुचारु रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 64,375 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. मुंबई सहित महाराष्ट्र की 29 मनपाओं में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इनमें कुल 3.48 करोड़ वोटर हैं, जिसमें 1.81 करोड़ पुरुष और 1.66 महिला और 4 हज़ार 596 अन्य वोटर्स शामिल है.2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार हो रहे BMC चुनाव मुंबई में ठाकरे परिवार के दबदबे की भी परीक्षा लेंगे.
प्रमुख हस्तियों ने किया मतदान
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे के वार्ड नंबर 31 स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि पुणे नगर निगम चुनाव में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यों को जनता ने देखा है और उसी के आधार पर निर्णय करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि पुणे का मेयर भाजपा से ही बनेगा. प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी गुरुवार सुबह मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मतदान एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए हर नागरिक अपनी राय और विचार व्यक्त कर सकता है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें, क्योंकि मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है.
- इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई के गांधी शिक्षण भवन मतदान केंद्र पर पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने मुंबईवासियों से अपील की कि आज हमारे पास ‘रिमोट कंट्रोल’ है, इसलिए सभी को बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए, ताकि बाद में शिकायत करने का मौका न आए. उन्होंने कहा कि मुंबई का विकास और बेहतरी के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है.
- अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि, मुझे लगता है कि अभी हमारे मुंबई शहर को परिपूर्ण बनाया जाना चाहिए.
- अभिनेता परेश रावल ने बीएमसी चुनावों के लिए एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- आमिर खान की पहली पत्नी रीना ने भी बेटे-बेटी के साथ किया मतदान
- एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने वोटिंग के बाद काफी अलग अंदाज में नजर आईं. उन्होंने मीडिया को फोटो शूट करने का मौका भी दिया
मुंबई पुलिस ने शुरू की गश्त
नवी मुंबई में दोनों निगमों, नवी मुंबई नगर निगम और पनवेल नगर निगम, में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बाहर से सशस्त्र बटालियनें भी बुलाई गई हैं. उन्हें भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल न केवल बूथों पर बल्कि उनके 100 मीटर के दायरे में और अन्य महत्वपूर्ण, संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात है.
इसे भी पढ़ें:-ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में भीषण टक्कर, 5 की मौत, 10 घायल