Maharashtra: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित आवास में चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित शास्त्रीनगर इलाके के सुंदरबन अपार्टमेंट की है, जहां से कुल 5.40 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
आरोपी ने नकली चाबियों का इस्तेमाल किया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई. जांच में पता चला कि शर्मा ने कथित तौर पर नकली चाबियों का इस्तेमाल करके फ्लैट में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया. अम्बोली पुलिस ने बताया कि पांडे पिछले 20 वर्षों से मनोज तिवारी के प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. अपनी शिकायत में पांडे ने बताया कि एक कमरे में रखे 54 लाख रुपये गायब हो गए हैं. इस राशि में से 44 लाख रुपये जून 2025 में एक अलमारी से गायब हो गए थे, हालांकि उस समय अपराधी का पता नहीं चल सका था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी से की पूछताछ
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने उसी रात करीब एक लाख रुपये की चोरी की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद अंबोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-माघ मेले में मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी