Maharashtra: चलती ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली लगने से मौत

Mumbai Train Firing:  क्राइम की दुनिया लगातार अपना पंख पसार रही है अब आम आदमी के साथ ही प्रशासन भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में महाराष्ट्र के पालघर से खबर आई है जहां एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एएसआई और 3 अन्य लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना को जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में अंजाम दिया गया। जिस RPF कांस्टेबल ने फायरिंग की उसका नाम चेतन बताया जा रहा है, जिसे मीरा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के मुतबिक, य‍ह गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन के B 5 कोच में हुई। फायरिंग के दौरान 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

वहीं, जांच में जुटे रेलवे अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब हमें सूचना मिली कि आरपीएफ जवान ने फायरिंग की है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई। आरोपी कांस्टेबल एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात था। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की आगे की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया जाएगा।

 

पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई। एक आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने साथी एएसआई टीकाराम मीणा पर फायरिंग की। इस दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लग गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने आधिकारिक हथियार से ही गोली चलाई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *