Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बस और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई. इस घटना में अन्य नौ लोग घायल भी हुए हैं. हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटी, जब बस 45 यात्रियों को लेकर चांदवड शहर से नासिक की ओर जा रही थी. ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से कंट्रोल खो दिया और दोनों वाहन आपस में टकरा गए.
Maharashtra: दो यात्रियों की मौक पर ही मौत
इस भिड़त में बस में सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज नासिक के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें :- UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट