ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार, दुबई से भारत ले आई मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल

Mumbai: ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीओ नवनाथ ढ़वले ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर भारत लाया गया है. मुंबई पुलिस ने तीन अगस्त 2022 को गश्त के दौरान 28 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शफी शेख को 995 ग्राम एमडी मेफेड्रोन के साथ पकड़ा था. आरोपी मुंबई सेंट्रल से नागपाड़ा जाने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर, इलेक्ट्रिक पोल नंबर बी एलबी-5 के पास, नैथानी हाइट्स के सामने पकड़ा गया था.

ऐसा हुई गिरफ्तारी

मुंबई का ड्रग्स सिंडिकेट दुबई, चीन और सऊदी अरब तक फैला हुआ है. इसी नेटवर्क के जरिए बटला मध्य पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों में जाकर ड्रग्स सप्लाई और तस्करी के संचालन का समन्वय करता था. इससे पहले 22 अक्तूबर को दुबई में रहने वाले ड्रग्स किंगपिन मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ सलीम डोला की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शेरा बटला का नाम सामने आया. यह भी पता चला की दोनों दुबई में एक ही मोहल्ले में रहते थे. इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यूएई अधिकारियों ने बटला को हिरासत में लेकर भारत को सौंप दिया.

आरोपी पर दर्ज हैं छह मामले

इसी के साथ भारत में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट को इंटरनेशनल लेवल पर ऑपरेट करने वाले आरोपियों को भारत लाने में इस आरोपी को पड़कर अब कुल संख्या 4 हो गई है.पुलिस ने बेलासिस रोड, मुंबई सेंट्रल स्टेशन, मुंबई सेंट्रल थाने में मामला दर्ज किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि उसे यह ड्रग आरोपी सलमान सलीम शेख उर्फ शेरा ने सप्लाई की थी. वह विदेश (दुबई) में रहकर भारत में नशीली दवाओं के कारखाने चलाता है और नशीली दवाओं का निर्माण और बिक्री भी करता है. आरोपी पर पहले ही मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छह केस दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें:-14 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने त्यागे हथियार, 19 की उम्र में जुड़ा था माओवादियों का तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *