मुंबई डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 160 टन घटिया चीनी खिलौने और नकली कॉस्मेटिक्स जब्त

Mumbai: मुंबई डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 160 मीट्रिक टन अवैध आयातित चीनी सामान जब्त किया है. इनमें चीन निर्मित खिलौने, नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बिना ब्रांड वाले जूते शामिल हैं. जब्त किए गए माल की कुल कीमत 6.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

इस ताजा विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई ने मुंद्रा पोर्ट, हजीरा पोर्ट, कांडला एसईज़ेड और फरीदाबाद के आईसीडी पियाला में 10 कंटेनरों की पहचान की, जिनमें मुख्यतः तस्करी किए गए खिलौने थे.

निर्दोष सामान के रूप में गलत तरीके से घोषित किया गया

इस जांच के दौरान इन कंटेनरों में भारी मात्रा में खिलौने, कुछ सौंदर्य प्रसाधन और जूते छिपाकर रखे पाए गए थे. इन सामानों को जानबूझकर सजावटी पौधे, कीचेन, बच्चों के पेंसिल बॉक्स और शोपीस जैसे निर्दोष सामान के रूप में गलत तरीके से घोषित किया गया था, ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके.

इन खिलौनों को बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) प्रमाणन के बिना आयात किया गया था, जो विदेश व्यापार नीति और टॉयज (क्वालिटी कंट्रोल) ऑर्डर 2020 का उल्लंघन है. बीआईएस-ग़ैर-अनुपालन वाले सामान भारत में प्रतिबंधित हैं और इन्हें या तो आयातकर्ता के खर्चे पर नष्ट किया जाता है या मूल देश को वापस भेजा जाता है.

बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा

इसके अलावा, जो नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए हैं, उनका आयात बौद्धिक संपदा अधिकार (आयातित वस्तुएं) प्रवर्तन नियम, 2007 और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से आवश्यक लाइसेंस के अभाव में किया गया था. साथ ही, बिना बीआईएस प्रमाणन के जूते आयात करना फुटवियर क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर, 2024 का उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में बिजली को लेकर बड़ा फैसला, जानिए आदेश में क्या कहा गया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *