Odisha: क्योंझर केंदु लीफ डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नित्यानंद नायक के यहां रविवार को हुई तलाशी के दौरान राज्य सतर्कता विभाग को एक छोटा शस्त्रागार, 115 प्लॉट, सागौन की कलाकृतियों का खजाना और 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सात अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे और लगभग 115 मूल्यवान प्लॉट बरामद किए – जो अब तक किसी भी सरकारी अधिकारी और उसके परिवार के नाम पर एजेंसी द्वारा पकड़ी गई सबसे अधिक ज़मीनें हैं.
कहां-कहां मारी गई रेड?
- चार मंजिला आलीशान बिल्डिंग, तुरंगा, अंगुल
- पैतृक घर, गांव मदनमोहनपटना, थाना बंताला, जिला-अंगुल
- अंगुल के जगन्नाथपुर में DFO का ससुराल
- बेटे का घर, कोमंडा, जिला- नयागढ़
- नायक का सरकारी क्वार्टर, केओंझर
- बेटे का दफ्तर, पीएचसी, न्यू-कोमंडा, नयागढ़
- DFO कार्यालय, केंदु पत्ता डिवीजन, केओंझर
आय से ज्यादा मिले संपत्ति
छापेमारी के दौरान नायक के पास और उनके परिवार के नाम पर कुल 115 प्लॉट्स, एक चार मंजिला आलीशान बिल्डिंग, 1.55 लाख रुपये नकद, 200 ग्राम सोना, 2 कारें( मारुति सुज़ुकी डिज़ायर और स्कोडा वोक्सवैगन वर्टस), 4 दोपहिया वाहन, कई हथियार और कीमती टीक की लकड़ी से बने फर्नीचर सहित करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें:-Bihar: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनेगा माता जानकी मंदिर, अमित शाह करेंगे शिलान्यास