Odisha Assembly Elections 2024 : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव (Odisha Assembly Elections) के लिए भी अपने उम्मीदवारों एक लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीद्वारों के इस सूची में 112 लोगों का नाम शामिल किया गया है.
भाजपा के ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी लिस्ट के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सामने शिशिर मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. दरअसल, नवीन पटनायक हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं, राजधानी भुवनेश्वर में भुवनेश्वर मध्य विधानसभा सीट से भाजपा ने जगन्नाथ प्रधान को बीजेपी उम्मीदवार बनाया है.
Odisha Assembly Elections: भाजपा ने 3 लोकसभा सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार
हालांकि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. जिसमें जाजपुर सीट पर डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल लोकसभा सीट पर सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक लोकसभा सीट पर भर्तृहरि महताब को टिकट दिया था.
इसे भी पढ़े:- चीन ने की अरूणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदलने की हिमाकत, भारत ने दिया करारा जवाब