Punjab: पंजाब के मोहाली के फेज-9 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार विस्फोट हो गया है. इस हादसे में दो मजदूरों, देवेंद्र और आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
ब्लास्ट की सही वजह स्पष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और फैक्ट्री की छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल ब्लास्ट की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर धमाका हुआ है, वह ऑक्सीजन प्लांट था. पता चला है कि यहां सिलेंडर लोड किए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने पुष्कर सिंह धामी से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन