PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी बीकानेर के मां करणी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन, देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi : भारत की कूटनीतिक प्रतीक बनकर पीएम मोदी एक बार फिर देश को यह जताने राजस्थान आ रहे हैं कि भारत की कमजोर समझने की हिमाकत न करें। पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं, बल्कि आतंक का जवाब दस गुना ताकत से देने वाला राष्ट्र है। पीएम मोदी वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं। यहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भी बताएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश का हर नागरिक महफूज हैं।

देशनोक से भारत की शक्ति का प्रदर्शन

पीएम मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन करेंगे। इस स्‍थान को भी पा‍किस्‍तान ने टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रहीं। पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

राजस्थान की गर्मी में राष्ट्रभक्ति की लहर

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान वर्तमान समय में 45 से 47 डिग्री तापमान की गर्मी से तप रहा है, लेकिन राष्ट्रभक्ति का जुनून इससे कहीं ज्यादा प्रचंड है। बीकानेर में स्‍थानीय लोगों ने हजारों की भीड़ पीएम मोदी की सभा में शामिल होकर यह जताएगी कि देश के लिए उनका समर्पण किसी मौसम का मोहताज नहीं है। यह भीड़ राष्ट्रीय गर्व और सुरक्षा के प्रति समर्थन की प्रतीक होगी।

विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरे के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के सात शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। इन योजनाओं को देखते हुए स्‍पष्‍ट नजर आ रहा है कि पीएम मोदी सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे, बल्कि राजस्थान के विकास, स्वास्थ्य और जल संसाधन की मजबूती के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी की सभा  होगी दोपहर 12:00 बजे

जानकारी के दौरान पीएम मोदी दोपहर 12:00 बजे बीकानेर सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सुबह 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इससी दौरान सुबह लगभग 11:30 बजे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हम आपको बता दें कि पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि “यह बहुत खुशी की बात है कि देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी राजस्‍थान में 103 रेलवे स्टेशनों के पहले बैच का उद्घाटन करेंगे। उन्‍होंने बताया है कि आने वाले आठ महीनों में मतलब 2027 तक 500 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे। अब यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है…”

इसे भी पढ़ें :- UPSC Vacancy 2025: यूपीएससी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *