गोरखपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिये चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर आईटीआई चलो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हाईस्कूल और इंटर के माध्यमिक विद्यालयों में जाकर कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक बनाया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी पूर्व में आयोजित नोडल प्रधानाचार्यो की वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में ब्लॉक और तहसीलवार यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई से संचालित माध्यमिक विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है। जहां कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के विशेषज्ञ जाकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे और उनकी रूचि के मुताबिक उनके लिए किन क्षेत्रों में कौन-कौन सी संभावनाएं हैं इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। इसका मकसद विद्यार्थियों को परंपरागत शिक्षा के साथ तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और नामांकन की स्तिथि में सुधार करना है।