गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में मानचित्र पास कराने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। लगातार आ रही ऐसी समस्या को देखते हुए कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने तहसील प्रशासन को एनओसी जारी करने के लिए एक टीम बनाने का निर्देश दिया है। इस टीम के पास ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित समय में आवेदक एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। जीडीए में मानचित्र पास कराने के लिए आवेदन करने के बाद तहसील से एक एनओसी मांगी जाती है। एनओसी का अभिप्राय यह होता है कि कि जिस भूखंड पर निर्माण के लिए मानचित्र पास कराने के लिए आवेदन किया गया है वह नजूल की तो नहीं है। इसके लिए आवेदक को तहसील का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। विकास कार्यों को लेकर शनिवार को आयुक्त सभागार में संपन्न अवस्थापना समिति की बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने यह मामला उठाया था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि एनओसी देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए जिससे लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े। मानचित्र पास कराने के लिए तहसील से एनओसी प्राप्त करने में लोगों को काफी विलंब होता है। अवस्थापना समिति की बैठक में इस बात को रखा गया था। तहसीलदार को एनओसी के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया है।