गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल आज लेंगे शपथ

गुजरात। भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। पहली बार विधायक बने पटेल का चयन कर भाजपा ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में पाटीदार समाज से संबंध रखने वाले पटेल को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। रविवार देर शाम उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री के तौर पर अकेले शपथ ग्रहण करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श के बाद नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री पद को लेकर विधायक दल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। विधायक दल की बैठक से पहले रविवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में अगले सीएम के तौर पर 59 वर्षीय मृदु़भाषी पटेल के नाम पर मुहर लगी। वह प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री होंगे। पटेल के नाम का प्रस्ताव शनिवार को अचानक सीएम पद से इस्तीफा देने वाले विजय रूपाणी ने रखा, जिससे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। बैठक में पार्टी के 112 में से ज्यादातर विधायक मौजूद थे। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी और पार्टी महासचिव तरुण चुघ भी मौजूद थे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटेल ने खुद पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, सीआर पाटिल व अन्य नेताओं का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *